संदेश

सितंबर 25, 2009 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"मैं"

मैं सही हूँ, मैंने कुछ ग़लत नही किया, ये मेरी सोच है, मैं ये हूँ, मैं वो हूँ और न जाने क्या-क्या। हम में से बोहोत हद तक लोग इस "मैं" ही जीते हैं, कभी बस में पीछे की सीट पर बैठा हुआ एक "मैं", कही बाज़ार में संभल के चलता एक "मैं" ,सड़क पे लडखडा के गिर पड़ने पर सेहेमता और शर्माता "मैं", तो कभी बिना टिकेट के पकड़े जाने पर बस कंडेक्टर से लड़ता "मैं", हर इन्सान में एक "मैं" । हर कोई अपने सीमित सोच और विचारों के दायेरे में ही अपने अस्स्तित्व को परोसता है, एक "मैं" ही हमें हर पल धक्का देता है ख़ुद को प्रस्तुत करने के लिए। कई महान हस्तीयों के उदाहरण, और हमारे समाज का रचित ढाचा, जो जीवन की कुछ बेसिक परिभाषाओं पर टिका है, में पनपता मस्तिष्क जिसका अंकुरण कुछ इन्ही बेसिक परिभाषाओं में होता है, इस समाज के रचित ढाचे के अनुसार ही ढलना शुरू होता है, अब इनसे परे देख पाना किसी भी साधारण के लिए बोहोत मुश्किल है। बोहोत ही साधारण सा उदाहरण-(कुम्हार एक मटके को मटके का आकार देता है तो वो मटका कहेलाता है )। "मैं" इस रचित ढाचे का ही ए...