Tujhse Gila main kya karun
तुझसे गिला मैं क्या करूँ, तुझसे सिला मैं क्या करूँ, इस नासमझ सी भीड़ में, तू ही मिला मैं क्या करूँ, ढूडा बोहोत खोजा बोहोत, कितना चला उस धुल में, थकता हुआ हारा हुआ, ये चाह जब अंधी हुई, ये ओढ़नी गन्दी हुई, तब चमचमाती उस गली, तेरा गुलाबी सुर्ख सा, आँचल हिला मैं क्या करूँ, कितनी कसक उस रोज़ में, था आशियाना खोज में, मुझको यही बिखरा हुआ, साहिल मिला मैं क्या करूँ, कैसी नजर में थी अगन, कैसा सुलगता सा बदन, मैं आग के नजदीक था, दामन जला मैं क्या करूँ, इस गाह में पिंजड़ा नहीं, दाने बिखेरे किस लिए, दो चार दाने चुंग कर, पंछी उड़ा मैं क्या करूँ, जो राह रौशन थी कभी, खाबों के टिम टिम तारों से, उस राह पर उम्मीद का, सूरज ढला मैं क्या करूँ।