"खोटा सिक्का"

तुझे कमाने की कोशिश में मैं बिक गया,
चला जो दावं, तो मैं चारो खाने चित गया,
भरे बाज़ार में उसने मेरी कीमत लगाई क्या,
किसी खोटे, घिसे सिक्के के जैसा पिट गया,
ये कैसा दावं खेला, कल तलक था रहेनुँमा मेरा
था जो तक़दीर वो तक़दीर में क्या लिख गया,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

'जर्द आँखें'

Safety Of Women In India

एक रात का ख़याल