"सोचता हूँ"

सोचता हूँ कि,
एक नज़्म बुनूँ तेरे लिए,
जिसे ओढ़ कर तू सर्दियों के,
कई रोज़ काट दे यूँ ही,
तखत पर बैठे हुए,

और दो छल्ले तोड़ कर
मिसरों के ग़ज़ल से,
तेरे कानो में सजा दूँ,

कभी जो ओढ़ते हुए,
नज़्म उलझ जाये मिसरों से,
और कान खिंच जाये,
तोह बस 'आह' कि आवाज़ करके,
मुस्कुरा देना.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

'जर्द आँखें'

Safety Of Women In India

एक रात का ख़याल