संदेश

जुलाई, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मकड़ी का जाल और पतंगा

आज सुबहा साइकल से ऑफीस जाते हुए मैं एक लाल-बत्ती पर रुका हुआ था, और इतने में ही मेरी नज़र पास ही खड़े एक बिजली के खंभे पर एक मकड़ी के द्वारा बुने हुए जाल पर पड़ी, जिसमें ना जाने कई पतंगे फँसे हुए थे, कुछ दम तोड़ चुके थे और कुछ अभी भी पंख फड़फड़ा रहे थे, उन्हे देखकर मुझे खुद में और उन पतंगों में कुछ खास अंतर नही दिखा, मानो वो मुझे मेरी ही तस्वीर दिखा रहे हों. मैं उन पतंगो को कुछ देर यूँ ही देखता रहा, के तभी बत्ती हरी हो गई और मैं अपनी राह चल पड़ा. शाम को ऑफीस से लौट-ते हुए भी मैं उस ही रास्ते से गुजरा और मेरी नज़र फिर वहीं बिजली के उस खंभे पर चली गई, मैने देखा की कुछ पतंगे रोडलाइट की रॉशनी में वहीं उस मकड़ी के जाले की आसपास भिनभिना कर उस जाल में फँसते जा रहे हैं. मानो ये पतंगे भी अपनी आदत से मजबूर हैं, जाने ईस्वर ने इन्हे रचा ही इसलिए है. मैं भी इन पतंगों की तरह ही खुद को अपनी आदत से मजबूर सा समझता हूँ, मैं भी किसी रॉशनी को देख उसकी ओर बढ़ता हूँ, मुझे वो रॉशनी तो दिखती है पर उसके पीछे का अंधेरा और उस अंधेरे में बुना हुआ जाल नही. मैं बेबस ही उस ओर बढ़ता हूँ और जल्द ही खुद को एक जा

The Amazing Spider-Man 3d

बीते शुक्रवार ही प्रकाशित हुई इस फिल्म का ज़िक्र पिछले कई दिनो से मेरे ऑफिस में चल रहा था... ऑफिस से कई लोगों ने "उर्वशी" थियेटर में शुक्रवार रात 9:30 के स्पाइडर-मेन 3डी शो के टीक्ट्स पहेले ही बुक कर लिए थे....फिल्म में मेरा पसंदीदा अभिनेता इरफ़ान ख़ान भी है ये सुनकर मैने भी उसही थियेटर में अपनी और अपने कुछ करीबी मित्रों के टीक्ट्स बुक कर लिए....और आख़िरकार हम बंगलोर के उर्वशी थियेटर के प्रांगड़ में थे...मैं और मेरे ऑफिस से करीब 24 और लोग. हम सब थियेटर के बाहर एकत्रित हुए...पार्किंग में खड़े वाहनो की कतार बता रही थी की फिल्म देखने आए हुए लोगों की संख्या बोहोत है...कुछ समये बाद सभी ने अपने-अपने 3डी ग्लासस लिए और थियेटर में प्रवेश किया....करीब 1161 सीट्स वाला ये सिनेमा हॉल खचा-खच भरा था, कुछ ही देर में हम सभी अपनी सीट्स पर थे....शोर इतना की अपनी आवाज़ भी चीखने के बाद खुद के कानों तक पोहोच रही थी. 3डी ग्लासस टूटने पर 2500/- रुपये जुर्माना होने की एक सूचना के बाद सलमान ख़ान की आने वाली फिल्म टाइगर का ट्रेलर शुरू हो गया...और शोर और ज़्यादा बढ़ गया...सलमान ख़ान के प्रेमी बंगलो